लालगंज आजमगढ़ । देवगाँव में पुलिस की सक्रियता से गौमांस की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है जानकारी अनुसार उप निरीक्षक विजय प्रकाश मौर्य मय हमराय हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह व शमशेर सिंह ज्यूलि नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के लिए मुस्तैद थे के आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही एक संदिग्ध पिकअप को जाते देख रोकने का प्रयास किया गया तो ड्राइवर और मालिक गाड़ी रोककर मौक़े से उतर कर भागने में सफल हो गए पुलिस ने मौक़े पर उपरोक्त पिकअप चेकिंग किया गया जिसका नंबर यूपी 65 एच टी 4530 थी जिसके अंदर 10 कुंतल गौमांस पिकअप के अंदर पाया गया तथा मौक़े पर डॉक्टर अखिलेश चंद्र पांडे को बुलाकर गौमांस का सैंपल नमूना लेकर बाक़ी बचा शेष गौमांस को जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोदकर निस्तारित करवाया दिया गया इस बड़ी खेप में एसआई विजय प्रकाश मौर्य द्वारा शाहिद पुत्र मोहम्मद माजिद निवासी बजर डीहा जनपद वाराणसी तथा पिकअप मालिक तथा चालक नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर जाँच पढ़ताल शुरू कर दी गई है तथा पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया है ।
