लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में कोरोना की दूसरी लहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पंचायती चुनाव में दो गज की दूरी की उड़ी धज्जियों के बाद आज मंगलवार को हुए कुल 231 टेस्ट में 107 की एंटीजन किट से जांच की गई जिसमें 13 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज के इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को कुल 231 लोगों के टेस्ट में 107 लोगों का टेस्ट एंटीजेन किट से किया जिसमें 94 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव पायी गई जबकि 13 की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है। 90 लोगों का टेस्ट आरटीपीसीआर द्वारा किया गया है जिनकी रिपोर्ट एक दो दिन में प्राप्त होगी। आज 34 लोगों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग सेंपलिंग भी की गई। सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज ने बताया की आज 40 लोगों का टीकाकरण भी किया गया। उन्होंने बताया की 13 कोरोना संक्रमित पाये गये मरीजों में तरफ़क़ाज़ी का एक, पकड़ीखुर्द का एक , देवगाँव का एक, खरगपुर का एक, असवनिया ग्राम का एक , लालगंज का एक , मुर्खा के दो , रेतवा चंद्रभानपुर के एक मरीज़ के साथ सोफ़ीपुर से चार मरीज़ों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव प्राप्त हुई है जिनके घर के आस पास सील करने व सेनेटाइज़ करने की प्रक्रिया आरंभ कराई जा रही है।