लालगंज आजमगढ़। विकास खंड तरवां के नौरसिया ग्राम पंचायत के प्रधान पद के प्रत्याशी रमेश राजभर (58) का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।रमेश राजभर चैथी बार नौरसिया ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में थे। वह तरवां से एक बार जिला पंचायत सदस्य व मुंबई से एक बार विधानसभा का भी चुनाव लड़ चुके थे। स्वजनों के अनुसार वह शुगर और बीपी के मरीज थे। अभी तक कोई चुनाव जीत नहीं सके थे। इस बार के चुनाव में उनकी दावेदारी प्रबल मानी जा रही थी, लेकिन परिणाम आने से पहले ही उनका निधन हो गया। बुधवार की शाम खांसी और घबराहट महसूस होने पर पल्हना बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के बाद आराम होने पर रमेश घर आ गए। गुरुवार की सुबह हालत बिगड़ने पर स्वजन राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। छोटा पुत्र अविवाहित है तथा पत्नी की मौत पहले हो चुकी है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं