लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में बढ़ते कोरोना के बीच रफ़्तार हुई कम बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में कुल 313 लोगों की जांच की गई। इसमें 151 की एंटीजन किट से सैंपलिंग की गई। जिसमें 2 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। तो वही 149 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव पायी गई है सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों मे एक गोड़हरा तो वही दूसरा सरसौरी का निवासी है । उन्होंने बताया कि आज 140 लोगों की आरटी पीसीआर जांच की गई जिनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में प्राप्त होगी। सीएचसी इंचार्ज ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए निरंतर कैम्प भी लगाए जा रहे इसी क्रम में कटघर लालगंज में भी कैम्प लगाकर कुल 22 लोगों का आरटीपीसीआर से टेस्ट किया गया जिनकी रिपोर्ट एक दो दिन में प्राप्त होगी साथ उन्होंने लोगों से सतर्क व सावधान रहने की अपील की है ताकि अति शीघ्र इस वैश्विक महामारी पर काबू पाया जा सके।