लालगंज आजमगढ़ । शासन के निर्देश पर नगर पंचायत कटघर लालगंज में शनिवार को व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाकर नगर के सभी वार्डों के गलियो की साफ सफाई कराकर सेनिटाइजेशन कराया गया। तो वही इसके विपरीत देवगाँव को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया यहाँ पहले भी कोई साफ़ सफ़ाई व सेनिटाइजेशन का कार्य नही वही इस हफ़्ते भी वही हो रहा जो बेहद दुखद है नगर पंचायत कटघर लालगंज के चेयरमैन विजय कुमार सोनकर व अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव को शासन के निर्देश मिला है कि लाकडाउन के दिन नगर पंचायत की साफ सफाई पर विधिवत सेनेटाइज कराया जाए। जिसके निर्देशन मे अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव ने सफाई नायक चन्द्रमणी यादव को निर्देशित किए की मतगणना स्थल,तहसील परिसर सहित नगर पंचायत की साफ सफाई कराकर कर सेनेटाइज कराया जाय । जिसके निर्देशन में सफाई नायक चन्द्रमणी यादव द्वारा श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परिसर में बने मत गणना स्थल , नगर पंचायत लालगंज सभी वार्डों में सुबह से ही अभियान चलाकर साफ सफाई कराई गई व चूना , ब्लीचिंग , मेलाथियान का छिड़काव कराया गया व सोडियम हाइपोक्लोराइट का घोल बनाकर टैंकर पर स्थापित जेटिंग स्प्रे, हैण्ड हेल्ड बैक पैक मशीन से सभी वार्डों की गलियों , सड़कों पर छिडकाव कराया गया। सेनेराइजेशन का प्रारम्भ मतगणना स्थल श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इण्टर कालेज परिसर से कराते हुए , मोहल्ला सिविल लाइन , तहसील परिसर , लोहिया नगर, लालगंज पूर्वी , लालगंज पश्चिमी , गोला बाजार सहित अन्य वार्डों में सेनेटाइट कराया गया। जिससे कि कोरोना वायरस महामारी से नगरवासियों का बचाया जा सके।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में शनिवार को चला सफ़ाई व सेनिटाइजेशन अभियान तो वही देवगाँव अब भी भगवान भरोसे नही हुआ कोई कार्य ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …