लालगंज आजमगढ़ । देवगाँव में चोरों के हौशले इतने बुलंद है की एक ही रात में दो दुकानो पर चोरी को अंजाम देकर पुलिस को एक बड़ी चुनौती देने का काम किया देर रात चोरों ने लगभग लाखों का माल समेट कर फ़रार हो गये जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के सैयद मलिकपुर निवासी महेंद्र यादव पुत्र जयप्रकाश यादव की नंदापुर ग्राम में सहज जन सेवा केंद्र नाम की देवगांव सलेमपुर मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने दुकान है। प्रतिदिन की भांति वह शुक्रवार को शाम दुकान बंद करके अपने घर चले गये देर रात चोरों ने जन सेवा केंद्र का ताला तोड़ कर दुकान में रखा कम्प्यूटर, प्रिंटर, मॉनिटर, कैमरा, स्टेबलाइजर, इनवर्टर, बैटरी और ₹3000 रुपए नगद समेट लिया चोर यही नही रुके वो फिर वहीं बगल में स्थित बसही निवासी फैसल की दुकान का भी ताला तोड़कर बैटरी और इनवर्टर सहित दोनो दुकान से लगभग लाखों का माल लेकर फ़रार हो गये चोरी की जानकारी तब हुई जब शनिवार को प्रातः महेंद्र यादव दुकान पर पहुंचे। चोरी की खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया आए दिन हो रही चोरी से व्यापारियों में रोष में देखा जा रहा है आनन फ़ानन में महेंद्र यादव ने तहरीर के माध्यम से देवगांव कोतवाली मे घटना की सूचना देकर अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ जल्द कारवाई करने की माँग की है ।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव में चोरों के हौशले बुलंद एक ही रात में दो दुकानो पर चोरी कर लाखों का माल किया साफ़ व्यापारियों में रोष ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …