लालगंज आजमगढ़ । नगर पंचायत कटघर लालगंज में प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए लाक डाउन का पालन व मास्क का प्रयोग न करने पर पुलिस ने दुकानदारो , मोटर साइकिल सवारो व चक्की संचालक की चालान कर कुल पांच हजार रूपये वसूले । लाक डाउन के दिन लालगंज बाजार में भीड व जाम लगने पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी के निर्देश पर पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज अनिल कुमार सिंह ने दुकानदारों, मोटरसाइकिल सवारों , बिना मास्क लगाए चक्की संचालकों की चालान किए । प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन लगाया गया । जिसका पालन कराने के लिए पुलिस ने चालान काटने जैसा कदम उठाया । महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा लाकडाउन और बढ़ा दिया गया । जिसके बाद मंगलवार व बुध्दवार को नगर पंचायत लालगंज में रेडीमेड कपड़ा , आभूषण , वस्त्रालय , जनरल स्टोर , जूता , चप्पल , पान , मसाला , चाय मिठाई , हार्डवेयर व मुर्गा , मछली सहित अन्य दुकानें खोलकर बिक्री शुरू कर दी गयी । नगर पंचायतों में कुछ व्यापारियों द्वारा कोविड महामारी पालन न करते हुए ग्राहको को दुकान के अन्दर कर शटर बन्द करके व्यायार कर रहे है लालगंज नगर मे कोविड महामारी का पालन नही किया जा रहा है। जिससे किसी समय स्थिति भयावह हो सकती है।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं