लालगंज आज़मगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र के सरावां गांव के पास बुधवार की दोपहर दो बजे जीप के धक्के से बाइक सवार पूर्व बीडीसी सदस्य व भीरा गांव निवासी ओमप्रकाश सरोज (50) की मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र राजू (22) घायल हो गए। उस समय पिता-पुत्र बाइक से लालगंज तहसील जा रहे थे।मृतक दो भाइयो में छोटे थे और घर पर ही टेंट का कारोबार करते थे। बड़े भाई सुरेश सरोज उन्हीं के सहयोग से ग्राम प्रधान चुने गए हैं। मौत की खबर के बाद पत्नी सुशीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने जीप और बाइक को कब्जे में लेने के साथ भतीजे चंद्रशेखर सरोज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज लिया है। ओमप्रकाश की मौत की खबर के लगते ही पूर्व सांसद दरोगा सरोज, पूर्व विधायक बेचई सरोज समेत कई क्षेत्रीय लोग थाने पर पहुंच गये थे ।
