लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से तरवॉ निवासी सहित 13 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 आजमगढ़, एक गाजीपुर, एक अंबेडकरनगर तथा एक बिहार प्रांत का निवासी है। नोडल अधिकारी डॉ दीपक पांडेय ने बताया कि तरवां के 52 वर्षीय अतवारू मौर्य को 5 मई की दोपहर 11:45 बजे भर्ती किया गया जिसकी इलाज के दौरान बुधवार की रात 9:30 बजे मौत हो गई। डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की बाबत सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। कहा कि प्रोटोकॉल के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार होगा।