लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में जहाँ कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा तो वही अल मदद फ़ाउंडेशन गड़हीपार ने क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने के संकल्प लेते हुए ग्राम में घर घर सेनेताइजेशन अभियान चलाया फ़ाउंडेशन का ये कार्य सुबह से शुरू हुआ तो देर शाम तक चलता रहा
जिसमें पहला कार्य गड़हीपार से शुरू करते हुए हर घर को पूरी तरह सेनेताइज़ किया गया साथ लोगों को कोरोना से सम्बंधित दवा की किट भी वितरित की गई ज़िसमे बुख़ार , विटामिन सी , खाँसी सहित कई अन्य दवाए रखी गई थी फ़ाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा की हमारी जागरूकता व समझदारी व समय समय पर दवाओं का छिड़काव के साथ मास्क का प्रयोग दो गज की दूरी से ही हम इस कोरोना को हरा सकते है
साथ ही उन्होंने कहा की जल्द ही गाँव में मेडिकल कैम्प लगाकर टीम द्वारा लोगों की ज़्यादा से ज़्यादा जाँच कराई जाएगी साथ ही लोगो को वैक्सीन के लिए जागरूक करने का काम फ़ाउंडेशन की टीम द्वारा किया जाएगा ।