लालगंज आजमगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में किए गए कोरोना टेस्ट के साथ सोमवार को कई अन्य स्थानों पर पर भी कोरोना जांच की गयी जिसमें 52 वर्ष की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि लालगंज में सोमवार को कुल 206 लोगों का एंटीजन किट से जांच की गयी जिसमें एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने बताया कि 69 लोगों की आरटी पीसीआर जांच की गई है जिनकी रिपोर्ट एक-दो दिन मे मिलेगी। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाई गई महिला चाकीडीह गांव की निवासी है। सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि आज सोमवार को 350 लोगों का टीकाकरण भी किया गया ताकि वैश्विक महामारी को जल्द से जल्द काबू में किया जा सके। उन्होंने बताया कि आज क्षेत्र के सलहरा, रसूलपुर, करसड़ा, नोनी पुर, चाकीडीह, पतिला चौरा, अकोल्ही, व्यवहरा, हरनीडेहरा असाउर टीकर मैं भी कैंप लगाकर जांच की जानी थी जिसमें कुछ स्थानों पर जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई जबकि कुछ स्थानों पर किन्ही कारण वश जांच नहीं हो सकी ।