लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना के इलाज में एलोपैथ चिकित्सा पद्धति का बहुत इस्तेमाल हो रहा है। निसंदेह इस पद्धति के कारण हम कोरोना से लड़ भी पा रहे हैं, लेकिन कोरोना के इलाज में अत्यधिक स्टेरॉइड एंटीबायोटिक के इस्तेमाल से होने वाली पोस्ट कोविड-19 यानी ब्लैक फंगस कार्डियक अरेस्ट खून का थक्का बनना या अत्यधिक थकान चिड़चिडापन सांस फूलना सीने में दर्द आदि नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। लालगंज के वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद अनवर ने बताया की अभी असिम्टोमेटिक माइल्ड सिम्टोमेटिक मॉडरेट सिम्टोमेटिक मे होम्योपैथी चिकित्सा किया जाए तो शायद चुनौती कम हो सकती है इसलिए एलोपैथ चिकित्सा के साथ होम्योपैथ चिकित्सा का भी प्रयोग करें।