लालगंज आज़मगढ़ । छह जनवरी की रात लखनऊ में ताबड़तोड़ गोली मारकर की गई पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या के मुख्य गवाह मऊ जिले के मोहम्मदाबाद निवासी अजीत सिंह की हत्या के सह आरोपी प्रदीप सिंह कबूतरा की संपत्ति जब्त की जाएगी। एसपी के आदेश पर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस राजस्व विभाग की मदद से उसके संपत्ति का विवरण जुटाने में लग गई है।तरवां थाना क्षेत्र के कबूतरा गांव निवासी प्रदीप सिंह की पूर्वांचल के अपराधियों से सांठगांठ है। वह अपराधियों के इशारे पर उनके गिरोह के शूटरों की देखभाल करता है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें रुपये और सुरक्षित ठिकाना देता है। अपराधियों से दोस्ती के साथ-साथ प्रदीप बहुत बड़ा शराब का कारोबार करता है। पुलिस की छापेमारी में उसके यहां से बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद भी हो चुका है। लखनऊ में हुए अजीत सिंह की हत्या के बाद हुई जांच में प्रदीप का नाम सूर्खियों में आया। वर्तमान समय में वह जेल में है और ब्लाक प्रमुख पद से राजनीति में प्रवेश करना चाहता है। तरवां थाने की पुलिस प्रदीप और साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्व विभाग की मदद से संपत्ति का विवरण जुटा जा रहा प्रदीप सिंह कबूतरा सहित अन्य कई अवैध शराब कारोबारियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। प्रदीप सिंह और उसके गिरोह के सदस्यों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं