लालगंज आज़मगढ़ । ताऊते तूफान के परिणाम स्वरूप स्थानीय क्षेत्र में हुई बारिश के बाद जहां निचले इलाकों में पानी भर गया वहीं ग्राम सभा बसही के चंदापुर में मुख्य मार्ग पर पूरी तरह पानी भर जाने से लोगों का आवागमन दुश्वार हो गया। ग्रामीण जहां पानी में घुसकर आने जाने को विवश देखे गए, वहीं दूसरा अन्य कोई रास्ता न होने से यहां के लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। आपको बता दें उपरोक्त बस्ती पूरी तरह रास्ता विहीन है, जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चाहे शादी विवाह हो या अन्य कोई प्रयोजन चाहे की मृत्यु ही क्यों न हो जाए यहां आवागमन में काफी असुविधा होती है। इस मामले पर जब ग्राम प्रधान सालेहीन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त जगह पर काग़ज़ी कोई रास्ता नही है रास्ते व पानी की निकासी के लिए नाली का प्रस्ताव लाया गया था जिसे ज़मीन मालिक की असहमति से पूरा नही किया जा सका कोशिश की जा रही की ज़मीन मालिक द्वारा सहमति बन जाय ताकि समस्या हल किया जा सके ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के ग्राम सभा बसही के चंदापुर में मामूली बरसात में ही भर गया पानी, आवागमन में लोगों को हो रही है काफी असुविधा ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …