लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र के बसही अकबालपुर में प्रधान मोहम्मद सालेह उर्फ सालेहीन द्वारा पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया। तो इसी क्रम में कटौली खुर्द में मोहम्मद अकरम ने गाँव को सेनेताइज़ करने का कार्य किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान सालेहीन कहा कोरोना संक्रमण पिछले कुछ दिनों से भले ही कम होता प्रतीत हो रहा है,
लेकिन समूची ग्राम सभा के लोगों को अभी लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है। हमारे गांव के लोग पूरी तरह से सावधान रहें और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन अवश्य करें। उन्होंने बताया कि आज शनिवार को आज पूरे गांव का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर अति शीघ्र काबू पाया जा सके।
उन्होंने कहा सभी लोग पूरी तरह एहतियात बरतें और मास्क का प्रयोग करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने हाथों को बराबर धोते रहें ताकि इस वैश्विक महामारी से हम दूर रह सकें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद सालेह आशा बहुएं, आगनबाडी कार्यकत्रियों के साथ तेजू राम, दशरथ राम, धनंजय, राम अवध, सुनील कुमार, तिलचंद राम, नारायण आदि लोग उपस्थित थे ।