लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के चिकित्सकों द्वारा आज कुल 274 लोगों की कोरोना की गई जिसमें 138 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई जिसमें किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त ना होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 136 लोगों का टेस्ट आरटीपीसीआर द्वारा किया गया है जिनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि आज 455 लोगों का टीकाकरण भी किया गया। उन्होंने कहा कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है ताकि इस वैश्विक महामारी पर अति शीघ्र काबू पाया जा सके।