लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय विकासखंड परिसर के सभागार में 17 न्याय पंचायतो के 32 असंगठित ग्राम सभाओ मे सदस्य पद के कुल 347 स्थान खाली के सापेक्ष मे 389 फार्म बिके। एक दो को छोडकर सभी सदस्यो का निर्विरोध होना तय है । आर ओ अखिलेश कुमार ने बताया कि रविवार को नामांकन व जांच की प्रक्रिया पूरी करते हुए सोमवार को पर्चा वापसी उसके बाद दो बजे से सिम्बल वितरण किया जायेगा। 12 जून को मतदान व 14 जून मतगणना की जायेगी ने दी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज श्रीवास्तव ने नामांकन स्थल पर जाकर निरीक्षण भी किया ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं