लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बीच अमिलिया समेत क्षेत्र के कई अन्य गांव के खेतों में काफी पानी भर गया। इसी मध्य आज रविवार को श्रीराम गंज करौती मार्ग पर अमिलिया गांव में जाने वाले रास्ते पर टूटी हुई सड़कों के बीच गड्ढों में मछलियां चढ़ गईं, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ना आरंभ कर दिया। भारी बारिश से खेतों का पानी अब सड़कों पर आ रहा जिस से मछलियाँ भी अब सड़कों पर पानी के बहाव में सड़कों के गड्डों में आ गई है जिसके चलते सड़क के बीच हुए गड्ढों में आयी मछलीओं को लोग पकड़ रहे है जबकि अगल-बगल के खेतों में पूरी तरह लबालब पानी अब भी भरा हुआ है।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					