लालगंज आज़मगढ़ । आवेदक काशीनाथ पुत्र भोला निवासी गंगवल थाना मेहनाजपुर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया था कि सिधौना बाजार मे आवेदक की टेन्ट हाउस व अन्डे कि दुकान है जिसमें रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा दुकान से लगभग 5000 हजार रूपये व 1 छोटा सिलन्डर चोरी कर लिया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। इसी क्रम में आज उपनिरीक्षक श्यमाबदन यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्राकश में आये अभियुक्त मन्टू राजभर पुत्र मनोज राजभर निवासी बरवां थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ को कूबा इण्टर कालेज के पास से समय करीब 12 बजकर 10 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से 1 खाली सिलेण्डर तथा 480 रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
