लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्र के ऐरा कला गांव निवासी 55 वर्षीय छेदी बाजार गए थे। वहां से लौटते समय गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और उन्हें आनन फ़ानन में जिला अस्पताल आज़मगढ़ में भर्ती कराया । उपचार के दौरान करीब दस बजे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया मृतक के परिवार में दो पुत्रियां व दो पुत्र बताए जा रहे है ।