लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव सलेमपुर मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के समीप नहर पुलिया पर टूटी रेलिंग को और तोड़ते हुए एक ट्रक जाकर फंस गया और ट्रक निकालने के प्रयास में पूरी तरह पलटने के कगार पर पहुंच गया है जिससे कई गाँव का आवगमन पूरी तरह बाधित हो गया । जानकारी अनुसार शुक्रवार की भोर में देवगांव सलेमपुर मार्ग पर स्थित नहर पुलिया की जर्जर और क्षतिग्रस्त रेलिंग को और तोड़ते हुए जाकर एक ट्रक बुरी तरह फंसकर पलटने की स्थिति में पहुंच गया जो चुनार से सीमेंट लादकर मेहनगर जा रहा था
इस से पूर्व भी कई गाड़ियाँ उस स्थान पर फस चुकी हैं जिसको बनवाने के लिए विभाग से शिकायत करने पर इस पुल के मरम्मत का कार्य होना था जो एसडीओ सिंचाई विभाग के अनुसार पिछले सोमवार को ही मरम्मतीकरण का कार्य शुरू होना था जो अब तक चालू नही हो सका आपको बता दें की इसी मार्ग से होकर कई गांव जैसे चंदापुर बसही सलहरा बनारपुर परसौरा सलेमपुर दौना कटौली बैरीडीह बेइली सहित आदि गांव के लोग प्रतिदिन हजारों की संख्या में आवागमन करते हैं।
इसी मार्ग से कुछ दूर पावर हाउस के निकट इस समय नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है वही से बाईपास निकल जाने और देवगाँव बाजार की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक बाईपास पकड़ने के लिए इधर से ही होकर आजमगढ़ आदि की ओर जाने के लिए इस सिंगल रोड सहित जर्जर पुल को पार करते हैं। इसी क्रम में उपरोक्त ट्रक चालक भी जो चुनार से सीमेंट लादकर मेंहनगर जा रहा था की टूटी रेलिंग में फंस कर पलटने की स्थिति में पहुंच गया है जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो चुका है। गाड़ी लोड रहने के चलते ट्रक धीरे धीरे नहर की तरफ़ झुक रहा है ।