लालगंज आज़मगढ़ । जिले में महालेखाकार की आडिट ने ईंट भट्ठा मालिकों और खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का भंडाफोड़ कर दिया है। लालगंज भट्ठा मालिकों ने दो वर्ष तक सरकार को एक करोड़ 72.5 लाख रुपये का चूना लगाया है वर्ष 2015-16 और 2016-17 का ईंट भट्ठा संचालकों ने अभी तक रायल्टी जमा नहीं की। अब महालेखाकार की आडिट के बाद जिलाधिकारी की संस्तुति पर लालगंज बकाएदार ईंट-भट्ठा संचालकों को दोनों साल की कुल एक करोड़, 72 लाख, 51 हजार, 815 रुपये की वसूली के लिए आरसी जारी किया गया है।राजस्व वसूली के लिए पिछले दिनों डीएम के निर्देश पर सभी तहसीलों में अभियान चला। कार्रवाई हुई तो कुछ संचालकों ने बकाया राजस्व जमा किया लेकिन कार्रवाई व नोटिस के बाद भी अधिकाकांश ईंट भट्टा संचालकों ने अभी तक रायल्टी जमा नहीं किया।