लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय नगर मे आज नीलकण्ठ हास्पिटल का उद्धाटन वरिष्ठ चिकित्सक एस.आर. सरोज के द्वारा फीता काटकर किया गया । डा. एस.आर. सरोज ने कहा की नीलकण्ठ हास्पिटल खुल जाने से नगर के चिकित्सा क्षेत्र मे एक कड़ी और जुट गयी । डा. अम्बुज राय एम.बी.बी.एस.एम. डी. (नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ )ने लालगंज जैसे पिछड़े क्षेत्र मे हास्पिटल खोल कर लोगो को बेहतर सुविधा प्रदान कर आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी जाने से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है ।ताकि साधारण लोग भी अपने बच्चो का बेहतर इलाज करवा सके । इस अवसर पर रमाकांत राय, डा. बी.बी.सिंह ,डा. प्रदीप कुमार राय,डा. अनवर, डा. एम. के .उपाध्याय, डा. देबाशीष शुक्ला, डा. अनिल विश्वकर्मा, ,डा. राजवंत, डा. आर. आर. प्रजापति, डा.डी.वी. सिंह ,विजय प्रकश पाण्डेय, संतोष कुमार राय ,अविनाश प्रजापति सुरेन्द्र वकील आदित्य नरायन राय आषिश उर्फ़ टोनी राय सहित काफी संख्या मे डाक्टर व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में नीलकण्ठ हास्पिटल का उद्धाटन वरिष्ठ चिकित्सक एस.आर. सरोज के द्वारा फीता काटकर किया गया ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …