लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव मे बेहद खराब हुई सड़कें बरसात के बाद और खतरनाक रूप धारण कर चुकी हैं। देवगाँव से लालगंज सवारी लेकर जा रहा एक ई रिक्शा आज गुरुवार को छैला मस्जिद के सामने हुए गड्ढों में फँस कर पलट गया। जिसमें चालक व उस पर बैठे लोग घायल हो गए। ग़नीमत रही कि पीछे से कोई बड़ी गाड़ी नही आ रही थी वरना एक बड़ा हादस हो सकता था।
ई रिक्शा पलटते ही मौक़े पर पहुँचे स्थानीय निवासियो ने उसे उठाया व सवारियों को बाहर निकाला। आप को बता दें कि इन जर्जर सड़कों पर हो गए गड्ढों में विभाग द्वारा गिट्टी गिराकर भरने का कार्य तो किया गया लेकिन आधा अधूरा काम होने के बाद अब भी देवगाँव में कई गड्ढे मौजूद हैं जिनकी वजह से अक्सर हादसे हो रहे हैं। इन गड्ढों की वजह से बाज़ार में जहाँ भारतीय स्टेट बैंक इलाहाबाद और यूनियन बैंक के पास पानी भरा हुआ है और ग्राहकों ने इधर आना छोड़ दिया है, व्यापारियों को इसमें काफ़ी नुक़सान उठाना रहा है वही इस में फंसकर छोटी गाड़ियां अब भी पलट जा रही है जिससे किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है।