लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के गंगवाल गांव एक बड़ा हादसा हो गया गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के पट्टी गरीब उर्फ मई गांव निवासी चिटू की ससुराल मेहनाजपुर क्षेत्र के गंगवल गांव में है। चिटू का पुत्र जिगर (3) अपनी मां के साथ 10 दिन पूर्व नाना फौजदार के घर आया हुआ था। गुरुवार की रात जिगर अपनी नानी कमला देवी (63) के साथ घर में सो रहा था। स्वजनों ने बताया कि सोते समय अचानक फौजदार राम के कच्चा मकान की दीवार गिर गई। जिससे मलबे में दोनों दब गए। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया तो जिगर की मौत हो चुकी थी। जबकि कमला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं थीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। जिगर दो भाइयों में बड़ा था।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
