लालगंज आज़मगढ़ । आज सावन के तीसरे सोमवार को ग्राम रामपुर कठरवां में पातालपुरी महादेव मंदिर में बारिश न होने के परिणाम स्वरूप परेशान होकर ग्रामीणों ने कमल के फूल का जलाभिषेक तथा हवन पूजन किया। ग्राम वासियों का मानना है कि ऐसा करने के उपरांत बारिश अवश्य होती है। ग्रामवासी उमेश यादव ने बताया कि इसी संदर्भ में उपरोक्त पूजा पाठ किया गया। उन्होंने कहा कमल के फूल के जलाभिषेक के उपरांत वर्षा अवश्य होती है और ऐसा हुआ भी। लोगों की आस्था है कि कमल के फूल के जलाभिषेक के बाद वर्षा अवश्य होती है। इस अवसर पर उमाशंकर यादव, राम प्रसाद यादव, राजू यादव, अवधेश यादव, सुभाष यादव, उमेश यादव, कृष्णा यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / रामपुर कठरवां में पातालपुरी महादेव मंदिर में ग्राम वासियों ने बारिश न होने से परेशान होकर कमल के फूल का किया जलाभिषेक ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …