लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने के बाद देश में चीनी निर्मित उत्पादों के बहिष्कार के आह्वान का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है तो वही ग्लोबल टाइम्स का दावा किया है कि चीन ने अपनी कंपनियों को भारत से काम समेटने के लिए कह दिया है साथ ही चीन ने अपनी कंपनियों को काम करने के लिए भारत के बजाए किसी और विकल्प को ढूंढने के लिए कहा है ।
