लालगंज आज़मगढ़ । हीरो मोटोकॉर्प कॉर्प की एक पहल पर अधिकृत विक्रेता यूनिवर्सल मोटर्स और नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्य किया गया इस अवसर पर जगह जगह फलदार छायादार व अन्य प्रकार के पौधों को रोपित किया गया इस अवसर पर हीरो मोटोकॉर्प कॉर्प के मैनेजर मनीष यादव ने कहा की आज पेड़ के कमी के रहते हमें गर्मी आक्सीजन व छाया में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है आने वाले लोगों के अच्छे जीवन के लिए हमें अभी से अपने आस पास पौधा रोपित करना चाहीये ताकि हमें एक शुद्ध हवा भरपूर आक्सीजन मिलता रहे इस अवसर पर मनीष यादव, गगन सिंह , मो अशरफ अली , मुन्नीलाल यादव, विजय यादव , सूरज सिंह, धनंजय यादव , संजय यादव, देवेन्द्र यादव, भानु, अमित, लल्लन यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
