एक दिन पहले ही देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत दौना जेहतमंदपुर में गरीब श्याम बली पुत्र रामनाथ राज़भर का जर्जर मकान गिर गया था जिसमें एक बच्चे की मौत भी हो गई थी वही दो तीन घायल भी हो गये थे आज लालगंज लोकसभा के पूर्व सांसद दरोग़ा प्रसाद सरोज पीड़ित के घर जाके पाँच हज़ार की आर्थिक सहायता प्रदान की और परिवार को हर सम्भव मदद का आस्वाशन भी दिया साथ ही परिवार को कालोनी के लिए सम्बंधित अधिकारियों से वार्तालाप भी किया उन्होंने बातचीत में कहा की बड़े ही अफ़सोस की बात है की जो कालोनी के हक़दार होते है उन्हें वो चीज़ मिल नही पाती और जिन्हें इसकी ज़रोरत नही उन्हें कालोनी दे दी जाती है ये प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है इस अवसर पे उनके साथ ठेकमा ब्लाक प्रधान पुरन यादव . अनिरुद्ध राय . शब्बिर अहमद . फकरे आलम व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज पूर्व लोकसभा सांसद दरोग़ा प्रसाद सरोज ने दौना जेहतमंदपुर में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की व कालोनी के लिए अधिकारियों से वार्तालाप भी किया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …