लालगंज आज़मगढ़ । शासन के निर्देश पर जिले के ग्राम पंचायतों में गत एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी रोजगार योजना और राज्य वित्त योजना की धनराशि से कंर्वेजेंस के अंतर्गत बने सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों के गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। आवंटित ब्लाक परिक्षेत्र के कम से कम दो सामुदायिक शौचालय एवं दो पंचायत भवनों के स्लैब(छत), दीवार निर्माण, प्लास्टरिग कार्य का रैंडमली नमूना एकत्र कर जांच के लिए तकनीकी अधिकारियों को नामित किया गया है। निर्देशित किया गया है कि गुण नियंत्रण प्रयोगशाला प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग में गुणवत्ता का परीक्षण कराते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट संबंधित बीडीओ एवं सीडीओ कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा । इसी क्रम में लालगंज के सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों के गुणवत्ता की जांच सहायक अभियंता जल निगम भूपेंद्र कुमार को सौंपी गई है