मेंहनगर आज़मगढ़ । मेंहनगर में व ग्रामीण क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय जनपद आजमगढ़ के निर्देश पर सिस्टमैटिक पोर्टल एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन (स्विप) के तहत दीप मॉडल जूनियर हाईस्कूल मेंहनगर के द्वारा पिछले चुनाव में कम प्रतिशत वाले वोटिंग बुथ क्षेत्र महुवारी गाँव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर छात्रों एवं अध्यापकों ने घर घर जाकर निमंत्रण पत्र देकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की तथा महिलाओं के हाथों में मेहंदी डिजाइन से चुनाव तारीख और निर्वाचन आयोग का लोगो बनाकर लोगों से लोकतंत्र के महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्रों ने अपने माता पिता को पत्र लिखकर 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं