लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वही ये बारिश धान के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी इस वर्ष मानसून की बारिश रुक-रुक कर जारी है। बुधवार की सुबह जहाँ धूप खिल रही तो वही दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई सुबह उमस भरी गर्मी से लोग जहाँ परेशान थे तो वही किसान भी काफ़ी चिंतित था । आज बारिश और हवा के चलते अधिक उमस नहीं हुई। दोपहर बाद लगातार हो रही बारिश से सबसे अधिक किसान खुश हैं। उनका कहना है कि बारिश होने से धान समेत अन्य फसलों को फायदा हो रहा है। इसी तरह बारिश जारी रहने से क्षेत्र का भूजल स्तर भी बढ़ेगा।