
लालगंज आज़मगढ़ । जहाँ लोग दीपावली का जश्न मना रहे थे तो वहीं लालगंज में एक मशरूम के प्लांट मे 10:30 से 11:00 बजे के करीब किसी अज्ञात व्यक्ति ने मशरूम के प्लांट में आग लगा दी जिससे पूरा प्लांट जल कर ख़ाक हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार कटघर लालगंज निवासी रतन मौर्य पुत्र राममूरत मौर्य नहर के समीप माँ यशोधरा बौध बिहार के निकट मशरूम की खेती का एक प्लांट पिछले 6 महीनो से बनाकर उसी मे मशरूम की खेती करते हैं। अब जब मशरूम तैयार होने के नज़दीक था और 15 दिन मे इसकी फसल बेची जाने वाली थी कि दीपावली की रात अज्ञात ने उसमें आग लगा दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग पर क़ाबू पाते तब तक प्लांटजलकर खाक हो गया तथा उसका 5 से 6 लाख का नुकसान हो गया। पीड़ित ने देवगाँव कोतवाली में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ तहरीर दी है। पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					