लालगंज आज़मगढ़ । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बबीता जसरासरिया ने महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी और जिला कार्यसमिति की घोषणा किया। लालगंज ज़िलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने बताया कि पार्टी की घोषणा के अनुसार महिला मोर्चा घोषणा के बाद सुनीता जी को ज़िलामंत्री व ज्युती भारती को उपाध्यक्ष घोषित किया गया पार्टी उनके इस पद को देते हुए ये उम्मीद भी करती है की वो आने चुनाव में पार्टी की मज़बूती व जन जागरूकता कार्यक्रम को बखूबी निभाएँगी साथ पार्टी को लालगंज में और मजबूत करने का कार्य भी करेंगी उनके इस नए पद के लिए लालगंज की भारतीय जनता पार्टी इकाई उनको उनके भविष्य की उज्जवल कामना करती है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं