लालगंज आज़मगढ़ । भारतीय जनता पार्टी बूथ विजय अभियान के अंतर्गत बूथ समित सत्यापन का कार्य भारतीय जनता पार्टी मण्डल लालगंज के नेतृत्व में रेतवा चंद्रभानपुर, नारायनपुर नेवादा, गोला बाजार, लालगंज पूर्वी, श्रीकांतपुर के सभी बूथों पर किया गया। पार्टी के द्वारा नियुक्त बूथ सत्यापन अधिकारी एवं संगठन के सहयोग से बूथ समिति का भौतिक सत्यापन का कार्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषि कांत राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संचिता श्री चौहान, जिला महामंत्री सीता चौहान, नगर चेयरमैन विजय सोनकर, सभासद रजनीश जायसवाल, शिवेंद्र राय, गौरव कुमार रघुवंशी, वीरेंद्र राय,विशाल राय, अवधेश राय,अवनीश राय, संतोष राय,अरविंद कनौजिया, संतोष तिवारी, आशीष तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, विनोद गुप्ता, मिठाई लाल चौहान,अनिल विश्वकर्मा, रामानंद विश्वकर्मा, सच्चिदानंद तिवारी, लक्ष्मण साहू, सुशील जायसवाल इत्यादि बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।