मेहनगर आज़मगढ़ । अपर मुख्य सचिव आबकारी व संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर के निर्देशन पर जिले की आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर मेहनगर सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आबकारी टीम ने 18 लीटर कच्ची शराब के साथ काफी मात्रा में लहन बरामद किया। इस मामले में दो मुकदमे भी दर्ज कराए गए।जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव आबकारी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया है। उक्त अभियान के क्रम में जिले के आबकारी निरक्षक सगड़ी सुशील कुमार, फूलपुर के आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह, निजामाबाद के आबकारी निरीक्षक अर्पणा द्विवेदी, मार्टीनगंज के आबकारी निरीक्षक संतोष सिंह ने आबकारी टीम के साथ मिलकर जिले के मेंहनगर, सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के संबंधित संदिग्ध ग्रामों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आबकारी टीम ने 18 लीटर कच्ची शराब के साथ ही काफी मात्रा में लहन बरामद किया। लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया। इस मामले में आबकारी निरीक्षक ने दो मुकदमे दर्ज कराए हैं। इसी के साथ ही आबकारी की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया
मेहनगर से जय शर्मा की रिपोर्ट