लालगंज आज़मगढ़ । भाजपा ज़िलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत नगर मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। भाजपा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत शगुन मैरेज हाल में नगर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि ऋषिकांत राय ने कोविड 19 की तीसरी लहर के बारे बताया और कोरोना के तीसरे लहर में क्या-क्या सावधानियां रखनी है समझाया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर देवाशीष शुक्ला ने आपातकाल में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे जानकारी दी और बताया कि स्वास्थ्य संबंधित विशेष रूप से कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मध्यनजर शुरुआती सावधानियां क्या होनी चाहिए और पहली स्टेज पर कैसे निपटा जाए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं