लालगंज आज़मगढ़ । आज मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र लालगंज के प्राथमिक विद्यालय उसरौली पर संकुल शिक्षक बैठक एवं टीएलएम मेले का आयोजन संकुल प्रभारी राज बहादुर विश्वकर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें एआरपी सत्येन्द्र कुमार गौतम और देवेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गई। टीएलएम मेले में प्रतिभागियों द्वारा स्व निर्मित शिक्षण सहायक सामग्रियों का प्रर्दशन किया गया। बैठक में मजहर अली, रविन्द्र कुमार चक्रवर्ती, हरिश्चन्द्र यादव, कालिंदी सिंह, ममता साहनी, छाया सिंह और अर्चना मौर्या आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बच्चों को प्रशिक्षित किए जाने के विभिन्न तौर-तरीकों का प्रदर्शन किया गया जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा। अंत में संकुल प्रभारी राज बहादुर विश्वकर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
