लालगंज आजमगढ़ | सरस्वती शिशु मंदिर हनुमानगढ़ी लालगंज पर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े हुए मूर्धन्य विद्वान प्रोफेसर प्रभुनाथ सिंह मयंक, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह, पूर्व शिक्षक तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह, राम जतन, प्रधानाचार्य अंश दार यादव के साथ-साथ विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आदि शिक्षकों को अंगवस्त्रम तथा शाल देकर सम्मानित किया गया शिशु मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश,चेयर मैन विजय सोनकर , ज्ञानेन्द्र पांडेय, नंदलाल गुप्ता, मुनिन्दिका गिरि, झिनकू राम आदि ने इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं को भी अंगवस्त्रम तथा शाल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर प्रभुनाथ सिंह मयंक ने कहा कि शिक्षक ज्ञान की मशाल जलाता है। समूची धरती अपना परिवार है, यह विचार गुरु ही देता है। गुरु को लोग भगवान से भी श्रेष्ठ मानते हैं ।गुरु अपने शिष्य की कमियों को काट छांट कर हमें शुद्ध तथा समाज के लिए उपयोगी बनाता है।भारत भूमि पूरे विश्व को आदर्श का पढ़ाई है। विश्व के सभी मानव अपने अपने चरित्र का निर्माण भारत के लोगों से सीखें। राष्ट्र की चेतना संस्कृति है। हम अपनी संस्कृति से जुड़कर राष्ट्र तथा समाज का भी कल्याण कर सकते हैं। वंदे कृष्णं जगत गुरुं ।भगवान श्री कृष्ण जगत गुरु हैं। उनके चरित्र से राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा मिलती है। हम शिक्षकों को सन्यासी की भूमिका में रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंशदार यादव ,राम जतन, ओम प्रकाश सिंह, रजनीश जायसवाल, प्रधानाचार्य बैजनाथ सिंह, नंदलाल गुप्ता, झिनकू राम, मुनि नंदिका गुप्त, हरेंद्र प्रताप, विनोद मुकेश ,अनिल ,राजा राम, राम शब्द मौर्य ,श्रीमती उषा यादव, नीलम, प्रेमशिला, ममता विश्वकर्मा ,अंजुम आदि लोगों को भी अंग वस्त्रम तथा शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह ने तथा संचालन प्रधानाचार्य अंशदार यादव ने किया।
Home / BREAKING NEWS / सरस्वती शिशु मंदिर हनुमानगढ़ी लालगंज पर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको किया गया सम्मानित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …