लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में स्थित कूबा डिग्री कॉलेज की छात्रा बीएड की परीक्षा देने बाइक से अपने भाई आदित्य पांडे के साथ गई छात्रा भाई के साथ बाइक से वापस जा रही थी कि भाई बहन जैसे ही मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इटैली बाजार पहुंचे इसी बीच पीछे से आए एक बाइक पर सवार दो युवकों ने छात्रा और उसके भाई पर लोहे की रॉड और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में नेहा पांडे और भाई को गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा और उसके भाई को इलाज के लिए मेहनाजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने हमला किया है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों का काफी दिनों से विवाद चल रहा है आरोपी सुलह समझौता करने के लिए दबाव बना रहे थे। बात न मानने पर हमला किया गया। छात्रा को गंभीर चोट आई है। छात्रा और भाई का इलाज चल रहा है। मामले में एक आरोपी रितेश यादव को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है और फरार आकाश यादव की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार शीघ्र ही इसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Home / BREAKING NEWS / मेहनाजपुर में बीएड की परीक्षा देकर वापस जा रही छात्रा और उसके भाई पर इटैली बाजार में हमला जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …