गम्भीरपुर आज़मगढ़ । गम्भीरपुर थाना के उप निरीक्षक अमरनाथ यादव व उप निरीक्षक लाल साहब सिंह मय हमराह के क्षेत्र कस्बा मोहम्मदपुर मे मौजूद थे कि मुखविर से सूचना मिली कि कुछ लोग नाजायज गांजा लेकर सैनिक ढाबा के पास नदी के पुलिया पर खडे है और कही जाने की तैयारी कर रहे है । इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा तत्काल सैनिक ढाबा के पास स्थित नदी के पुलिया पर पहुँची तो गुमटी के पास तीन व्यक्ति खड़े मिले जिनको टोका गया तो पुलिस बल को देखकर तीनो व्यक्ति भागना चाहे जिन्हें कर्मचारीगण की मदद से मौके पर समय 07:10 मिनट बजे गिरफ्तार कर लिया गया पकडे गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल रब पुत्र रियाज ग्राम गौरी थाना गम्भीरपुर दुसरे ने अपना नाम सबरजीत यादव पुत्र राम मगन यादव ग्राम रानीपुर रजमो थाना गम्भीरपुर तथा तीसरे ने अपना नाम सोनू उर्फ सरफ़राज़ पुत्र मुमताज ग्राम रानीपुर रजमो थाना गम्भीरपुर बताया । मौके पर तलाशी लेने पर तीनो अभियुक्तों के पास अवैध गाँजा बरामद हुआ गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण पर आवश्यक कारवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमरनाथ यादव के साथ उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह व कांस्टेबल बैजनाथ सरोज , कांस्टेबल उदयभान गुप्ता, कांस्टेबल सौऱभ सरोज सहित अन्य साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं