लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के चौथे गृहमंत्री व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोविंद बल्लभ पंत की जयंती आज शुक्रवार को मनायी गयी। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष आदि ने गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि गोविंद बल्लभ पंत जी स्वतंत्रता आंदोलन में देशवासियों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये थे।
वे उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किये तथा देश के चौथे गृह मंत्री के रूप में बहुत से ऐसे कार्य किए जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे। 1957 में उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि समाज को नई दिशा दिखाने वाले इस महान विभूति के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर समाज और देश को आगे ले जाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर रिंकु चौहान , चंद्रशेखर आज़ाद, प्रशांत कुमार राय, जसवंत कुमार, दुखरन पासवान, अभिषेक मिश्रा, गुलाब चंद एडवोकेट, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।