लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव आजमगढ़ में उद्यमिता विकास पर चल रही एक सप्ताह की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो संजय मेधावी ने प्रतिभागियों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमिता को लेकर चलायी जा रहीं योजनाओं को बताते हुए उसका लाभ उठाकर कर अच्छे उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया। समापन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एकेटीयू विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन डीन डॉ अनुज कुमार शर्मा ने कार्यशाला के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए एकेटीयू और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
कार्यशाला में संस्थान के निदेशक प्रो बी के त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन कर रहे संस्थान के कुलसचिव एवं कार्यशाला समन्वयक डॉ अम्बरीष सिंह ने अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के पिछले छः दिनों के आयोजन पर रिपोर्ट प्रस्तुत किया और कार्यशाला के सफ़ल आयोजन के लिए इससे जुड़े सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी सफ़ल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण संस्थान के निदेशक प्रो बी के त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यशाला के सफ़ल आयोजन में कार्यशाला के सह समन्वयक डॉ कौशल कुमार शुक्ला, डॉ अनूप नारायण सिंह, डॉ अनीश कुमार सहित गैर शैक्षिणक कर्मचारियों एवं आयोजन समिति के छात्र छात्राओं की अग्रणी भूमिका रही।