मेहनगर आज़मगढ़ । नगर पंचायत मेंहनगर के वार्ड नंबर-8 जवाहर नगर निवासी शिवशंकर पासवान (52) पुत्र घनराज पासवान शुक्रवार की शाम नोनी नदी में जाल लगाए हुए थे। रात में वह मछली मारने की बात कह कर घर से निकले और सुबह तक वापस नहीं लौटे। मोबाइल बंद आ रहा था। इस पर पत्नी व परिवार के अन्य लोग उसकी खोजबीन में जुट गए।पत्नी नोनी नदी के पास पहुंची तो वहां शिवशंकर की साइकिल व चप्पल पड़ी मिली। इसके बाद लोग नदी किनारे उसकी खोजबीन करने में जुट गए। कुशमुलिया गांव के पास शिवशंकर का शव नदी में उतराया हुआ मिला। मछली मारने गए अधेड़ की लाश मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …