मेहनगर आज़मगढ़ । दो दिन हुई भारी बारिश के बाद कच्चे मकान का गिरना लगातार जारी है बिंद्रा बाजार के रानीपुर रजमो गांव की मनदेई का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया ग़नीमत रही की उस वक़्त मकान में कोई था नही अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था कच्चा मकान गिरने के बाद स्थानीय लेखपाल व सम्बंधित अधिकारी नुक़सान का आकलन कर के गये है साथ ही मदद का भी भरोसा दिया गया मकान गिरने से पूरा परिवार खुले में रहने को विवश है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं