लालगंज आज़मगढ़ । गम्भीरपुर पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन अमौडा, मोहिउद्दीनपुर में मिशन शक्ति योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए महिलाओं जागरूक किया गया। महिला पुलिसकर्मी द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत उनके कानूनी अधिकार, आत्मरक्षा के तरीके, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।साथ ही सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चिकित्सीय सहायता 108, पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान उन्हें बताया गया कि कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।