लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड लालगंज के तरफकाजी गांव में ग्राम प्रधान द्वारा चकरोड पर मिट्टी का कार्य कराया जा रहा है ताकि गांव का विकास हो सके। लेकिन एक चकरोड पर गाड़ दिया गया बिजली का पोल आवागमन में बाधा बना हुआ है। ग्रामीणों व ग्राम प्रधान के अनुसार इस पर ट्रैक्टर तथा चार पहिया वाहन आदि नहीं जा पाएंगे जिससे चकरोड बनने का ग्रामीणों को लाभ नहीं प्राप्त हो पाएगा। गांव के लोगों और प्रधान संजय चौहान ने मांग की है कि इसे चकरोड से हटाया जाना नितांत आवश्यक है ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हो सके। ग्राम प्रधान संजय चौहान ने कहा कि वह 5 महीने पूर्व बिजली विभाग में एक प्रार्थना पत्र दिए थे लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई। उन्होंने कहा कि लाखों से निर्मित हो रहे इस चकरोड से पोल को हटवाए जाने के लिए वह प्रयासरत हैं क्योंकि बिना पोल हटाए ट्रैक्टर आदि नहीं जा पाएंगे जिससे चकरोड का लाभ ग्रामीणों को प्राप्त नहीं हो पाएगा।
Home / BREAKING NEWS / तरफकाजी गांव में चकरोड पर गाड़ा गया बिजली का पोल बन रहा है आवागमन में बाधा, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने हटाने की मांग की
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …