मेहनाज़पुर आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने मेंहनाजपुर थाने के एसआई चुन्ना सिंह को निलम्बित कर दिया। बता दें कि 6 अक्टूबर को एक महिला उम्र लगभग 55 वर्ष द्वारा अपने गांव के एक व्यक्ति उम्र लगभग 53 वर्ष व एक अन्य व्यक्ति अज्ञात पर रात में 12.30 बजे दरवाजे खुलवा कर बाहर बुलवा कर मारपीट करने व दुराचार करने के संबंध में थाने पर तहरीर दी थी। थाने की पुलिस गांव में भी जांच के लिये गयी थी। आज महिला अकेली थाने के गेट पर बेहोश होकर गिर पड़ी जहां पर उन्हें देख कर तत्काल सीएचसी व वहां से सदर हॉस्पिटल लाया गया जहां पर उनकी मृत्यु हो गयी। लापरवाही बरतने पर एसआई चुन्ना सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया तो वही अभियुक्त की गरफ्तारी हेतु 03 टीमो को लगाया गया है।