मेहनाज़पुर आज़मगढ़ । मेहनाज़पुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बलात्कार पीड़ित महिला ने जहर का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंम मच गया। इससे पूर्व उसके विषाक्त पदार्थ के सेवन से उसकी हालत बिगड़ने पर आनन फ़ानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही प्रशासनिक अमले में भी हड़कम्प की स्थिति देखी गई। मृत महिला मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी वह अपनी शिकायत लेकर कई बार थाने भी पहुँच चुकी थी। आज अचानक उसके विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से अस्पताल में उसकी मौत पर पूरी तरह हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।