लालगंज आजमगढ़। लालगंज ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत नन्हे-मुन्ने के बेहतर सेहत के लिए पुष्टाहार प्लांट स्थापित किया जाएगा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) तहत गठित महिला समूह ही अब आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी महिलाओं व नन्हे-मुन्ने के बेहतर सेहत के लिए पूरक पुष्टाहार का निर्माण करेंगी। साथ ही केंद्र तक पहुंचाएंगी भी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बकायदा, इसके लिए लालगंज ब्लाक के अंतर्गत क्षेत्र में प्लांट स्थापित किए जाने की तैयारी है। प्लांट के निर्माण पर लगभग कई लाख रुपये खर्च होंगे। इस तरह पूरे ज़िले छह प्लांट बनाए जाएँगे । इसमें प्लांट की मशीन, पेयजल-बिजली कनेक्शन समेत अन्य तकनीकी सामान क्रय किए जाएंगे। एक प्लांट से 300 महिला समूह जुटेंगी।